Breaking News

Campussamachar | Bilaspur School News | जिला स्तरीय स्मार्ट समर कैम्प का रंगारंग विभिन्न कार्यक्रमों के बीच समापन, बच्चों ने दिखाया उत्साह

  • नवाचारी शिक्षक सत्येंद्र श्रीवास द्वारा विभिन्न रोचक गतिविधियों से परिचय कराकर विद्यार्थियों को बालगीतों के माध्यम से विषयों को सीखने की कला का विकास किया गया
  • शिक्षा विभाग बिलासपुर के प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित

बिलासपुर , 30 मई campussamachar.com, । छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा विद्यार्थियों के रचनात्मक गतिविधियों के विकास को ध्यान में रखकर पिछले 10 दिनों से शहर के बी.आर.यादव स्टेडियम बहतराई में आयोजित समर कैम्प का सफलतापूर्वक समापन हो गया।  आज 30 मई 2024 की प्रमुख गतिविधियों में शासकीय प्राथमिक शाला मन्नाडोल के नवाचारी शिक्षक सत्येंद्र श्रीवास द्वारा विभिन्न रोचक गतिविधियों से परिचय कराकर विद्यार्थियों को बालगीतों के माध्यम से विषयों को सीखने की कला का विकास किया गया साथ ही टेंगे-टेंगे डाँस भी कराया गया जिसका सभी बच्चों ने खूब आनंद लिया ।

अन्य गतिविधियों में फिजिकल एक्टिविटी अनिल सिंह,शुभम कैवर्त,शबाना खान,भुनेश्वरी साहू के द्वारा,प्रेरक उद्बोधन डॉ. विनोद तिवारी,आर्ट एक्टिविटी दुर्गेश सूर्यवंशी, अपर्णा विश्वकर्मा,माइंड गेम आशा उज्जैनी,क्लासिकल डाँस विभा सोनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अंशुमन शर्मा जो कि बॉलीवुड डाँस के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर है उनके निर्देशन में प्रस्तुत की गई।

भीषण गर्मी के कारण यह कार्यक्रम समय से पहले ही समाप्त कर दी गई पहले यह कार्यक्रम 10 जून तक आयोजित होना था   लेकिन आज छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर तत्काल कार्यक्रम समाप्ति का निर्देश दिया।  ज्ञात हो कि यह छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग का बहुचर्चित और मेगा प्रोग्राम था जिसमें कलेक्टर, कमिश्नर से लेकर शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी लगातार सक्रिय रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले अधिकारियों में प्रमुख रूप से रघुवीर सिंह राठौर,अनिल तिवारी, रामेश्वर जायसवाल, सुनीता ध्रुव,वासुदेव पाण्डेय,भूपेंद्र शर्मा,सविश कश्यप, संघर्षण पॉल सहित सभी विकास के अधिकारी, स्पेशल एजुकेटर,शिक्षक आदि की सहभागिता रही।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech