आज की तिथि
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०७ /०५ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, सप्तमी, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/07/05♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣7️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
आप न काहू काम के,
डार, पात, फल, फूल ।
औरन को रोकत फिरै,
रहिमन पेड़ बबूल ।।
✍ बबूल के पेड़ में कांटे ही कांटे होते हैं। इसकी लकड़ी, पत्ती, फूल, फल का भी मनुष्य के जीवन मे उपयोग न के बराबर है ।
✍ यह जहाँ-जहाँ उगता है, अपने आस-पास के दूसरे पेड़, पौधों की उत्पत्ति और विकास को रोक देता है ।
✍ समाज मे दुर्जन व्यक्तियों की उपस्थिति भी बबूल के पेड़ के समान है जो सज्जन व्यक्तियों/सज्जनता को नष्ट करने में मनोयोग से लगे रहते हैं ।
✍ फलदार पेड़/सज्जन व्यक्ति एकजुट होकर बबूल/दुर्जन को पनपने ही न दें तो सबके जीवन रसमय/आनन्दमय हो जाएं ।
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०७ /०५ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, सप्तमी, गुरुवार की पावन मंगलबेला में, बबूल सदृश व्यक्तियों को समाज मे पनपने न देने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” । #campussamachar.com,
प्रस्तुति – ललित अग्रवाल