लखनऊ , 29 मई ,campussamachar.com, । सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिंणवा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में शाहजहांपुर लोकसभा समान्य निर्वाचन व ददरौला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त कराने की मांग की।
loksabha election : सपा के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर मांग की है की तत्काल संज्ञान मे लेकर शाहजहापुर लोकसभा और ददरौला विधानसभा के रिटेर्निंग अफसर से 4 जून को मतगणना के समय अभिकर्ताओ को मतगणना विवरण फ़ार्म -17-ग (भाग-2) अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए
UP Politics : सपा नेताओं ने मांग कि है कि एक राउंड की मतगणना पूरी हो जाने के बाद और प्रत्याशी व निर्वाचन अभिकर्ता से हस्ताक्षर करवाने के बाद ही अगले राउंड की मतगणना के लिए EVM स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाए। मतगणना अभिकर्ता बनाने मे किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली जाए और मतगणना अभिकर्ताओ को प्रशासन द्वारा डराया धमकाया ना जाए।