शिक्षिका विधि तिवारी ने यह भी बताया कि हर जिलों में यह समर कैंप देने का कारण उनके ट्रेनिंग को लोग समझे और ध्यान ब्रेन गेम के महत्व को समझते हुए उसको आगे पायलट प्रोजेक्ट की तरह शुरुआत करने की तैयारी में प्रयासरत है।
कवर्धा, 29 मई, campussamachar.com, । कबीरधाम जिले की नवाचारी शिक्षिका विधि तिवारी ने द्वारा बिलासपुर में आयोजित बच्चों के समर कैंप में बच्चों को मीडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग ( Midbrain activation ) कराई । जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक ब्रेन गेम को मेडिटेशन को म्यूजिक को एवं खेल-खेल में सूर्य नमस्कार के महत्व को समझाया एवं ब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग से काफी बच्चों को फायदा नजर आ रहा है जिसमें विशेष कर ब्रेन गेम एवं ध्यान को शिक्षिका विधि द्वारा समझाया गया । #kabirdhamNews
Midbrain activation news : इस अवसर पर विधि तिवारी ने बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण को एवं जिला शिक्षा अधिकारी र एवं डी एम सी मेमजी ,अनिल तिवारी सर रामेश्वर जायसवाल एवं पूरे जिला विभाग का आभार प्रकट किया। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह इसके बाद इस समर कैंप के बाद वह अपने स्कूल में अपना समर कैंप देगी । उनके स्कूल में चार शिक्षक हैं । जिनमें अभी प्रधान पाठक फलित राम साहू जी समर कैंप में शामिल है । उसके बाद शिक्षिका विधि तिवारी समर कैंप लेने वाली है । जून में जिसके लिए बच्चे काफी उत्साहित हैं और उन्होंने यह भी बताया कि हर जिलों में यह समर कैंप देने का कारण उनके ट्रेनिंग को लोग समझे और ध्यान ब्रेन गेम के महत्व को समझते हुए उसको आगे पायलट प्रोजेक्ट की तरह शुरुआत करने की तैयारी में प्रयासरत है। उल्लेखनीय है कि नवाचार के लिए शिक्षिका विधि तिवारी कई बार सम्मानित हुईं हैं ।