बाराबंकी , 25 मई,campussamachar.com, । जिले के ग्राम टिकरा में चल रही श्री मद भागवत कथा के कथा के तीसरे दिवस नैमिशारण्य से पधारे कथा व्यास अविचल जी महाराज जी ने महाभारत की कथा सुनाई। उन्होने कहा जब भीष्म पितामह बांडों की सैया पर लेटे हुए थे अंतिम घड़ी थी द्रौपदी आशीर्वाद लेने आई तो आशीर्वाद दिया और पूंछा कन्हैया नहीं आया कहा आया है ? भगवान सामने आए भीष्म रोने लगे कहा तुमने वो वादा निभा दिया जो तुमने कहा था अंतिम समय में दर्शन देंगे । आज मैं धन्य हो गया जब हमारा अंतिम समय हो तो संसार को न याद करके भगवान को याद करना चाहिए।
इस कथा में अचार्य अनुज तिवारी मनोज अवस्थी पुनीत अवस्थी उपेंद्र अवस्थी आदि बहुत सारे भक्त मौजूद रहे l