- 20 मई 2024 से 25 मई 2024 तक समर कैम्प का आयोजन सयूक्त रूप से किया गया । जिसमें शा उ मा शाला सेमरताल,शा क पूर्व मा शाला सेमरताल शा पूर्व मा बालक शाला सेमरताल,और शा प्रा शाला सेमरताल सम्मिलित हुए।
बिलासपुर , 25 मई campussamachar.com, । शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज विद्यार्थियों ने रंगोली में भाग लिया । शिक्षिका श्रीमती अनिता बोरकर, सुमन राजेन्द्र कौशिक, ने बच्चों को रंग भरने का तरीका बताया और बच्चों को रंग भरकर बताये इस बीच संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी का आगमन हुआ।
Bilaspur school news : प्रधान पाठक शांति तिर्की शा क पूर्व मा शाला सेमरताल ने प्रचार्या महोदया का सम्मान कर रंगोली का अवलोकन किया। पश्चात् विद्यार्थियों के फरमाईस से डांस प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रा शाला सेमरताल के बच्चियों ने भाग लिया सुरेश कुमार दुबे ने उपस्थित विद्यार्थियों को एक एक पेन व चाकलेट देकर प्रोत्साहित किया। विदित हो कि विगत 20-5-2024से25-5-2024 तक समर कैम्प का आयोजन सयूक्त रूप से किया गया जिसमें शा उ मा शाला सेमरताल,शा क पूर्व मा शाला सेमरताल शा पूर्व मा बालक शाला सेमरताल,और शा प्रा शाला सेमरताल सम्मिलित हुए।
शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आप सब धन्यवाद के पात्र हैं इस भीषण गर्मी में समर कैम्प में भाग लेकर सफल बनाया।भले ही विद्यार्थियों की संख्या कम रहा हो परन्तु बच्चों के साथ गतिविधियां करने में आनंद आ रहा था। वर्मा जी ने कहा कि शासन के आदेश का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। हमने पुरा दायित्व के साथ अपनी ओर से समर कैम्प सफल बनाने का प्रयास किया।
सभी उपस्थित विद्यार्थियों को धन्यवाद देकर समर कैम्प को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, सुरेश कुमार दुबे, प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर, सुमन राजेन्द्र कौशिक, पद्मावती मरावी रहे।