Breaking News

Campussamachar.com| World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर बिल्हा विकासखंड स्तरीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता होगी , विजयी प्रतिभागियों को मिलेगा इतनी राशि का पुरस्कार और ….

  •  प्रतिभागी को अपना निबंध आनलाइन 10  जून 2024 तक वाट्सएप नंबर पर भेजना होगा ।
  • विकासखंड स्तरीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता

बिलासपुर,  25 मई campussamachar.com, ।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संकुल कन्या बिल्हा, विकासखंड  बिल्हा , जिला बिलासपुर की ओर से विकासखंड स्तरीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण रखा गया है । प्रतिभागी को अपना निबंध आनलाइन 10  जून तक वाट्सएप नंबर पर भेजना होगा ।

इस प्रतियोगिता में केवल बिल्हा विकासखंड के छात्र-छात्राओं के लिए ही भाग ले सकते हैं । यह प्रतियोगिता पूर्णत: निशुल्क है:।  इस प्रतियोगिता में निबंध का शीर्षक पर्यावरण संरक्षण है।  इस प्रतियोगिता में शासकीय शासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।  निबंध के अंत में दिए गए शपथ,  नाम छात्र का ,  पिता का नाम,  कक्षा , स्कूल,  संकुल का नाम,  मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य है।

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में प्रथम,  द्वितीय,  तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को अपने निबंध का वाचन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में करना होगा । अपना निबंध व्हाट्सएप में भेजने के अलावा केशव वर्मा सीएससी कन्या बिल्हा निवासी चक्कर भाठा के पास भी जमा कर सकते हैं । इस प्रतियोगिता में तीन वर्गों में तीन  श्रेणियां के पुरस्कार रखे गए हैं।

इनमें प्राथमिक स्तर 

  • प्रथम पुरस्कार ₹ 1500
  • द्वितीय पुरस्कार ₹1000
  • तृतीय पुरस्कार ₹500

राशि के अलावा विजयी प्रतिभागी को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।  इसी समान राशि का पुरस्कार मिडिल स्तर और  हाई स्कूल स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें कुलेश्वर साहू से 76930 81986  और  केशव वर्मा – 9926468168

10 जून तक इस वाट्सएप नंबर पर भेजें निबंध 

  • प्राथमिक स्तर

कुलेश्वर साहू – 76930 81986 

  • मिडिल स्तर

राजेश यादव  7987081321

  • हाईस्कूल स्तर

मदन एक्का 8120406311 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech