Breaking News

campussamachar.com | Aaj Ka Jeevan Mantra 24 मई | ऐसा क्यों कहा गया – अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप । अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप ।।

  • आज की तिथि

वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – प्रतिपदा ( 01 ली )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०१ /०६ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, शुक्रवार “नारद प्रतिपदा / संवाद दिवस” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/01/06♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – प्रतिपदा ( 01 ली )
वार/दिन- गुरुवार ( 06 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌞0️⃣6️⃣ ꧂༻
🚩
अति का भला न बोलना,
अति की भली न चूप ।
अति का भला न बरसना,
अति की भली न धूप ।।

शास्त्र कहते हैं अति सर्वत्र वर्जयते चाहे भगवान का भजन-पूजन ही क्यों न हो ।
अत्यधिक ज्ञानी व्यक्ति को दूसरों की कमी निकालने में ही श्रेष्ठता समझ मे आती है ।
अत्यधिक धन होने पर अहंकार आ जाता है और धन का दुरुपयोग शुरू हो जाता है ।
अत्यधिक बल ज्यादातर दूसरों को सताने/जताने में दुरुपयोग होने लगता है ।
अत्यधिक निर्धनता, कुंठा एवं अमीरों के प्रति द्वेष उत्पन्न करती है ।
किसी भी चीज का अत्यधिक होना दिमागी संतुलन को बिगाड़ सकता है ।

आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०१ /०६ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, शुक्रवार “नारद प्रतिपदा / संवाद दिवस” की पावन मंगल बेला में, ईश्वर से संतुलित जीवन की प्रार्थना के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।

  • प्रस्तुति – ललित अग्रवाल 

 

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech