- आज की तिथि
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – पूर्णिमा ( 15 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०२-०१-१५ /०५ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, गुरुवार “बुद्ध पूर्णिमा” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/01/15/05♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – पूर्णिमा ( 15 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝1️⃣5️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
संगत ते गुण ऊपजे,
संगत ते गुण जाये ।
बांस, फांस और मिसरी,
एकही भाव बिकाय ।।
✍ संगति हमारी सोच, विचार और कर्म में आमूलचूल परिवर्तन की सामर्थ्य रखती है ।
✍ ईश्वर की (पूजा) संगत करने वाला व्यक्ति ईश्वर जैसा समदर्शी, न्यायदर्शी और परोपकारी बनने लगता है ।
✍ दुर्योधन के साथ रहने के कारण भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य, कर्ण, कौरवों आदि को असमय मृत्यु का सामना करना पड़ा था ।
✍ हम अपने बच्चों को अच्छे बच्चों के ही साथ दोस्ती करने की सलाह देते रहते हैं, क्यों ?
✍ क्योंकि हम सभी स्वयं और अपने बच्चों को अच्छा ही बनाना चाहते हैं
आज तिथि ५१२६ /०२-०१-१५ /०५ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, गुरुवार “बुद्ध पूर्णिमा” की पावन मंगल बेला में, श्रेष्ठ लोगों की ही संगत करने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।
॥ बुद्धम् शरणम् गच्छामि ॥
॥ धम्मम् शरणम् गच्छामि॥
॥ संघम् शरणम् गच्छामि ॥ तथागत बुद्ध के दिखाए गए अहिंसा, प्रेम और करुणा के मार्ग से विश्व शांति एवं राष्ट्र निर्माण की मूल प्रेरणा मिलती है। बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका दिन मंगलमय हो।
- प्रस्तुति -ललित अग्रवाल