Breaking News

Campussamachar.com| MP Collage Admission : उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग की पहली मेरिट सूची की जारी, जानिए कितने फीसदी रहा कटआफ

  • उच्च शिक्षा विभाग ने  70 फीसद विद्यार्थियों को सीट आवंटित की  है।  विभाग ने काउंसिलिंग के दूसरे चरण के पंजीयन भी शुरू कर दी है।
  • काउंसिलिंग के दूसरे चरण के पंजीयन भी शुरू

 भोपाल , 22 मई,campussamachar.com, ।  राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE ) से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में आनलाइन काउंसिलिंग को लेकर 21 मई को पहली कालेज आवंटन सूची जारी की गई। उच्च शिक्षा विभाग ने   70 फीसद विद्यार्थियों को सीट आवंटित की  है जबकि पहली सूची का 75 फीसद कटआफ रहा है।   सैकड़ों विद्यार्थियों को जिले के बाहर वाले कालेज आवंटित हुए है। अब अगले चार दिनों के भीतर विद्यार्थियों को आनलाइन फीस जमा करना है।

उधर विभाग ने काउंसिलिंग के दूसरे चरण के पंजीयन भी शुरू कर दिए है। बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड सहित अन्य कोर्स की करीब 62 हजार सीटें है। पहले चरण में 55 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था। करीब 44 हजार विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन हुए हैं।  मगर सीट आवंटित 32 हजार विद्यार्थियों को मिली है।   21 से 25 मई के बीच फीस जमा करना है।

अशासकीय शिक्षा महाविद्यालय संचालक संघ के पदाधिकारी कमल हिरानी और मोहित यादव का कहना है कि अधिकांश कालेजों की 40-50 फीसद सीटें भराई है। इस बार भी विभाग ने विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर नहीं दिया है। वे कहते है कि शेष 11 हजार विद्यार्थियों का नाम भी मेरिट सूची में आया था। कालेजों की सीटों के हिसाब से इन्हें भी प्रवेश दिया जा सकता है।

दूसरे चरण के पंजीयन भी शुरू

उच्च शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग के अंतर्गत मंगलवार से पंजीयन शुरू कर दिए है। अब छात्र-छात्राएं 21 से 28 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों को दस्तावेज अपलोड करना होंगे, जिसमें अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी, टीसी, माइग्रेशन सहित अन्य दस्तावेज देना होंगे। 30 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

विशेष प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा से जुड़ी जानकारी अधिकृत रूप से संबन्धित संस्थान से जरूर प्राप्त कर लें ।   कार्यक्रम व तिथियाँ बदलती रहती हैं ।

शैक्षिक समाचारों के लिए –
Please like, share & Subscribe to Our Channel
campussamachar.com whatsapp number – 95545 01312

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech