- बच्चों व समस्त शिक्षकों को स्वल्पाहार भी वितरित किया गया।
बिलासपुर, 21 मई ,campussamachar.com, । विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेशों का व आचार संहिता का पालन करते हुए संकुल प्राचार्य सी बी एस टेकाम के दिशा निर्देश के अनुसार आज दिनांक 20 मई को शास. उच्चतर माध्य. शाला दगोरी भवन में हायर सेकंडरी दगोरी, मिडिल स्कूल दगोरी और प्राथमिक शाला दगोरी संकुल दगोरी, विकास खण्ड बिल्हा, जिला- बिलासपुर (छग) के संयुक्त रूप में 6 दिवसीय पंख समर कैम्प कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमे शाला के बच्चों ने उल्लास व ललक के साथ भाग लिया।
पंख समर कैम्प के प्रथम दिवस में प्रधान पाठक भरत लाल बघेल जी, CAC राकेश शुक्ला , एवं व्याख्याता धर्मेंद्र वर्मा जी के द्वारा उद्बोधन वाक्य कहा गया, तत्पश्चात राज्य गीत, राष्ट्रगान के साथ बच्चों को व्याख्याता श्री रामचंद्रम सर के द्वारा संक्षिप्त रूप में योगाभ्यास कराया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को कराने के साथ साथ शिक्षक आशीष कटकवार जी के द्वारा गायन सात सुरों व इसमें छुपे वैज्ञानिक तथ्यों, ध्वनि तारत्व आवृत्ति का भी बोध कराया गया। बच्चों व समस्त शिक्षकों को स्वल्पाहार भी वितरित किया गया। इस आनंदमयी कार्यक्रम में तीनों संस्था के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं , लिपिक, भृत्य समस्त स्टाफ उपस्थित थे। यह कार्यक्रम आचार संहिता का पूर्ण पालन करते हुए पालक समिति, व पूर्व शाला विकास समिति के प्रस्ताव व अनुमति से ही संचालित किया जा रहा है ।