बिलासपुर, 21 मई ,campussamachar.com, । शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आयोजित समर कैम्प में प्रा शाला मिडिल स्कूल हाईस्कूल सेमरताल में संयुक्त रूप से समर कैम्प में विद्यार्थियों ने भाग लिया। आज विद्यार्थियों को योगाभ्यास,रिंग फेक, खेलकूद कराया गया। योगाभ्यास में लोमविलोम,भामरी, भस्त्रिका,कपाल भारती, प्राणायाम,मंडुकासन, नौकासन कराया गया।
प्रदीप कुमार मुखर्जी ने बच्चों को योगाभ्यास से होने वाले फायदे को बताया साथ में खान पान में परहेज पर बच्चों को बताया गया।
गर्मीयों में लू से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पीए बाहर जाते समय सूती कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए आदि विषयों पर विद्यार्थियों को सुझाव दिया गया।
Bilaspur News : दूसरे दिन विद्यार्थियों का संख्या बढ़ा है। शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी के बच्चों के घर घर संपर्क से संख्या में वृद्धि हुई है। तीसरे दिन के लिए मेंहदी प्रतियोगिता,वाचन एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।