- आज की तिथि
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – त्रयोदशी ( 13 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०२-०१-१३ /०३ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, मंगलवार “प्रदोष व्रत” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/01/13/03♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – त्रयोदशी ( 13 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝1️⃣3️⃣🌞0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩
कौन कहता है भगवान आते नहीं ।
लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।।
✍ मनीषियों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ, सर्वशक्तिमान, निष्पक्ष, सर्वव्याप्त, साम्यवादी, न्यायप्रिय आदि ईश्वर की पहचान/ गुण हैं ।
✍ हम ईश्वर की पूजा/भक्ति करते ही हैं उसके जैसा बनने के लिए ।
✍ ईश्वर की प्राप्ति/भक्ति का मतलब ही है कि अपने व्यकितत्व को उसमे (ईश्वर) में समाहित कर देना ।
✍ मीरा की ईश्वर भक्ति का उदाहरण दुनिया के सामने हैं ।
✍ रामकृष्ण परमहंस ने जब हनुमान जी की साधना की थी तो उनके शरीर में रीढ़ की हड्डी के नीचे की ओर पूँछ विकसित होने लगी थी ।
आज तिथि ५१२६ /०२-०१-१३ /०३ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, मंगलवार “प्रदोष व्रत” की पावन मंगलबेला में, मीरा जैसी ईश्वर भक्ति के सतत प्रयास के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।
प्रस्तुति -ललित अग्रवाल