- ब्रेक फैल होने से पिकअप वाहन बंजारी घाट बाहपानी के मोड़ के पास 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
- घटना सोमवार दोपहर 1.45 बजे की थी।
- 12 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
कवर्धा, 20 मई। आज सोमवार को कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 18 महिला व एक पुरुष शामिल हैजबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी के पास हुआ है। सभी ग्राम सेमहारा के रहने वाले थे, जो तेंदूपत्ता तोड़कर पिकअप वाहन से वापस आ रहे थे। इस हादसे पर राष्ट्रपति महोदया और प्रधानमंत्री मे गहरा दुख जताया है और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है जबकि मृत लोगों के परजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।
कुकदुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ब्रेक फैल होने से पिकअप वाहन बंजारी घाट बाहपानी के मोड़ के पास 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। ड्राइवर दिनेश से घटना को लेकर पुलिस जानकारी ले रही है। इस हादसे में मौके पर 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोगों ने कुकदूर के सरकारी अस्पताल में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। कुकदूर थाना से मिली जानकारी अनुसार पिकअप में 36 लोग सवार थे। ये सभी लोग जंगल गए थे और तेंदूपत्ता तोड़कर वापस आ रहे थे। तभी मोड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नीचे खाई में जा गिरा। घटना सोमवार दोपहर 1.45 बजे की थी।
Accident in Kawardh : वाहन के नीचे गिरने के बाद लोगों की चीख पुकार मच गई। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने मदद कर सभी को बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद कुकदूर पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची। वहीं मामले को जिला प्रशासन व पुलिस ने संज्ञान लिया। मौके पर जिला मुख्यालय से भी टीम भेजी गई। घटना के बाद जानकारी मिलते ही पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने घटना में मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तत्कालिक 10-10 हजार रूपय की सहायता राशि उपलब्ध कराई ।
पिकअप में 25 लोग थे सवार
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना कुकदूर क्षेत्र के तहत ग्राम बाहपानी के पास पिकअप वाहन खाई में गिरी है। पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे, जो तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। सभी वापस आ रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। हादसे में 18 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई है। ये लोग सोमवार को तीसरे दिन तेंदूपत्ता की तोड़ई करने गए थे। गांव का ही पिकअप वाहन था। वहीं चार लोग घायल हैं जिनमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है।
हादसे पर सीएम ने जताया दुख
हादसे पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 19 ग्रामीणों के निधन एवं तीन घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया दुख
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा में मजदूरों से भरा वाहन पलटने से 19 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक बताया है। उन्होने कहा कि मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर जताया दुख
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपाली में तेंदूपत्ता संग्राहकों के पिकअप वाहन की सड़क दुर्घटना का समाचार पीड़ादायक है। शोक की इस घड़ी में हम सब की संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। ऊं शांतिः।