- अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अंतर्गत आयोजित हुए कई कार्यक्रम।
- पेंटिंग, स्केचिंगप्रतियोगिता में चयनित छात्रों को पुरस्कार वितरण 18 मई को।
लखनऊ, 17 मई, 2024 campussamachar.com, । हर साल 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्य संग्रहालय लखनऊ एवं लोक कला संग्रहालय लखनऊ, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें संग्रहालय भ्रमण, संग्रहालय के प्रति जागरूकता अभियान, विभिन्न विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, राज्य संग्रहालय लखनऊ में ऑन द स्पॉट लाइव स्केचिंग/पेंटिंग प्रतियोगिता, 1090 चौराहे गोमती नगर लखनऊ में राज्य संग्रहालय लखनऊ में संग्रहित कलाकृतियां पर आधारित विशिष्ट प्रदर्शनी एवं कठपुतली प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
International Museum Day 2024 : पेंटिंग प्रतियोगिता में फैकल्टी ऑफ़ आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग, एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ ( Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University Uttar Pradesh) , गोयल कॉलेज ऑफ़ आर्ट लखनऊ, टेक्नो कॉलेज ऑफ़ इंस्टीट्यूट लखनऊ एवं कॉलेज ऑफ़ आर्ट लखनऊ के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां का दिनांक 18 में 2024 को दर्शकों के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया जाएगा एवं चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
International Museum Day 2024 News : सभी कार्यक्रम संग्रहालय की निदेशक डॉ सृष्टि धवन, पी सी एस के मार्गदर्शन में संचालित कराया गया। कार्यक्रम में संग्रहालय के अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों के साथ राज्य संग्रहालय के सहायक निदेशक मीनाक्षी खेमका सहित एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय ( Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University Uttar Pradesh) के सहायक आचार्य भूपेंद्र कुमार अस्थान, रतनप्रिया, शुभा त्रिपाठी, धीरज कुमार तथा वास्तुकला के छात्र अभिनन्दिता गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, आदित्य टण्डन,आदित्य कुमार सिंह,मयंक चौधरी, निशा राजपूत,अज़ली रिज़वी,अनुष्का बाजपेई,आयुसी चतुर्वेदी,हर्षित सक्सेना,आशीष कुमार,क्रति पांडेय,कुशाग्र सक्सेना, प्रियंका पासवान, प्रियतम कुमार, रिया भारद्वाज,सान्वी गुप्ता, संतोष चौहान, शशि बिंद, शिवम त्रिपाठी, सृष्टि श्रीवास्तव, सुदीप शर्मा, सूरज पटेल, ताहिरा,तुसार शर्मा,उत्कर्ष गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता,विनायक बाजपेई, यश वर्धन शर्मा उपस्थित रहे ।