Breaking News

Good news : एक कोशिश ऐसी भी …समाजसेवी वर्षा वर्मा ने यूं की गायों की मदद, आखिर किसने दिया जहर ?

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार से सुबह-सुबह राजेश जी की कॉल आई थी सरस्वती अपार्टमेंट के सामने तीन गाय बेहोशी की हालत में पड़ी हैं । लगता है किसी ने जहर दे दिया है उनकी बातों से ऐसा जान पड़ा ।
कौन ऐसा क्रूर इंसान हो सकता है जो गायों को जहर दे सकता है।
सभी गायों का पेट बहुत ज्यादा फूल गया है।
इन गायों को देखकर मेरे सामने सबसे पहली छवि आपकी आई कि आप पक्का मदद कर देंगी और समय पर मदद कर देंगी ताकि वह गाय बच जाएं।
मैं हमेशा से कायल हूं आप सभी के विश्वास और प्यार की जब इस तरह का विश्वास दिखाते हैं मुझ पर तो मेरी जिम्मेदारी समाज के प्रति और बढ़ जाती है 🙏🙏
ऐसा ही हुआ इतवार होने के नाते डाउट था कि नगर निगम की टीम आएगी या नहीं सीधा कॉल प्रशांत भाटिया जी को लगाई गई और घटना से अवगत कराया गया ।आधे घंटे के अंदर ही नगर निगम की टीम पहुंचकर वहां से इन तीनों गायों को रेस्क्यू कर जीवासय ले जाया गया। आगे का इलाज जीवासय में होगा वहां पर जीवासय के कुछ लोग थे जो कि गाड़ी के साथ गए, उन सभी लोगों का धन्यवाद।
प्रशांत भाटिया जी का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं
मुद्दा यह है कि तीन गायों को अचानक एक साथ क्या हो जाता है इसका खुलासा भी नहीं हो पाया है दुखद।
(नोट : वर्षा वर्मा ने जैसा सोशल मीडिया में कहा )

लखनऊ उत्तर प्रदेश में ऐसी किसी सच्ची सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech