Breaking News

CORONA UPDATE : मोदी सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण का बनाया रिकार्ड, कुल कवरेज 97.79 करोड़ के पार पहुंचा, जल्द होगा 100 करोड़ पार

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 12,05,162 लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 97.79 करोड़ (97,79,47,783) के पार पहुंच गया। इसे 96,88,300 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मीपहली खुराक1,03,75,864
दूसरी खुराक90,77,901
अग्रिम पंक्ति के कर्मीपहली खुराक1,83,61,949
दूसरी खुराक1,55,20,467
18-44 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक39,31,57,500
दूसरी खुराक11,07,36,109
45-59 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक16,77,59,306
दूसरी खुराक8,60,28,053
60 वर्ष से अधिकपहली खुराक10,57,36,587
दूसरी खुराक6,11,94,047
योग97,79,47,783

पिछले 24 घंटों में 19,582 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,34,39,331 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.12 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech