Breaking News

Atewa News : संविधान सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल ग़ांधी से OPS पर सवाल , कहा- सरकार में आने पर पुरानी पेंशन करेंगे बहाल

  • इंदिरा ग़ांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित  संविधान सम्मेलन में विजय कुमार “बन्धु”  (राष्ट्रीय अध्यक्ष NMOPS एवं प्रदेश अध्यक्ष अटेवा) रहे  उपस्थित । 

लखनऊ , 11 मई,campussamachar.com, ।  लोकसभा चुनाव (Lokabha Election 2024 ) प्रचार के दौरान अटेवा पेंशन बचाओ मंच ( Old pension scheme)  द्वारा  इंदिरा ग़ांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में  संविधान सम्मेलन का आयोजन किया गया । इसमें कांग्रेस नेता और रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल ग़ांधी शामिल हुए ।  अटेवा नेताओं ने उनसे संवाद सत्र में पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme ) को लेकर सवाल किया औऱ पुरानी पेंशन बहाली के नारे लगाए ।

पुरानी पेंशन बहाली (OPS) के सवाल पर  कांग्रेस नेता  राहुल ग़ांधी ने कहा कि हम सरकार में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। विदित हो पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme)  हेतु अटेवा द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है। अटेवा वोट फ़ॉर ओ0पी0एस0अभियान लगातार चला रहा है। उ0प्र0 में 16 लाख शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन से वंचित है।

इंदिरा ग़ांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित  संविधान सम्मेलन में विजय कुमार “बन्धु” जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष NMOPS एवं प्रदेश अध्यक्ष अटेवा) के नेतृत्व में डॉ राजेश कुमार (प्रदेश मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता NMOPS),   नरेन्द्र कुमार   (प्रांतीय विधिक सलाहकार),  रजत प्रकाश (प्रदेश संगठन मंत्री)   विजय कुमार विश्वास   (जिला महामंत्री),   सुरेश प्रसाद   (जिला सहसंयोजक),  प्रेम चंद   (सदस्य कार्यकारिणी)  ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी  से संवाद सत्र में सीधे अपने मुद्दे (पुरानी पेंशन बहाली) पर संवाद किया। पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूछे गए सवाल पर  राहुल गांधी  ने  कहा हमने मेनिफेस्टो में मुद्दा भले न रखा हो, लेकिन हम खुले मन से OPS मुद्दे पर विचार करेंगे। और सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करेंगे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech