Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow : छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण , ब्यूटी केयर असिस्टेंट के लिए ट्रेंड छात्राओं को दिये गए प्रमाणपत्र

  • छात्राओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने वाले ये समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के सफल निर्देशन में चलाए गए। 
  • प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रतिभागियों को भारत सरकार का सर्वमान्य प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
  • महाविद्यालय अपने स्टूडेंट्स को इन courses में प्राथमिकता देता है। 

लखनऊ , 11 मई ,campussamachar.com  । खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow)  में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने एवम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में खुन खुन जी बालिका महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow)  तथा कौशल विकास एवम उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, गोमतीनगर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow)  परिसर में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्यूटी केयर असिस्टेंट के लिए 3 माह के दो प्रशिक्षण सत्र चलाए गए,  जिसमें महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow)  की 40 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।इस प्रशिक्षण में एससी, एसटी, दिव्यांग, निर्बल आय वर्ग के अभ्यर्थियों को वरीयता देते हुए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवम अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य प्रशिक्षण शुल्क (350रु.) देय था। प्रशिक्षण पूर्ण होने तथा मूल्यांकन के उपरांत सफल प्रतिभागियो को भारत सरकार का सर्वमान्य प्रमाणपत्र दिया गया।

khun khun ji girls degree college lucknow News  : कॉलेज में छात्राओं के कंप्यूटर में कौशल प्रशिक्षण के लिए एक 45 दिवसीय कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय ” कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट” था। यह सूक्ष्म, लघु, एवम मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के एम. एस. एम. ई. विकास कार्यालय, कानपुर उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow)  परिसर में सभी वर्गों की छात्राओं के लिए निशुल्क 27 जनवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तक चलाया गया। इस प्रशिक्षण के तहत 30 छात्राओं को लाभ प्राप्त हुआ।इस कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत छात्राओ को बेसिक कंप्यूटर से जुड़ी हुई समस्त जानकारियां जैसे एम.एस. वर्ल्ड, एम.एस .एक्सल, पावर प्वाइंट इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रतिभागियों को भारत सरकार का सर्वमान्य प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इसके साथ ही कॉलेज( khun khun ji girls degree college lucknow)   परिसर में छात्राओं के लिए सिलाई केंद्र की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।इस सिलाई केंद्र में कॉलेज की इच्छुक सभी वर्गों की छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में 60 से अधिक छात्राएं इस प्रशिक्षण केंद्र से लाभांवित हुई।

छात्राओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने वाले ये समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के सफल निर्देशन में चलाए गए जिसका संयोजन महाविद्यालय की कौशल विकास समिति की प्रभारी श्रीमती विजेता दीक्षित, डॉ रुचि यादव, डॉ अनामिका आदि आदि द्वारा किया किया।
 इस वर्ष भी batches चलाए जाएंगे

lucknow News today : कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow)  का प्रयास है कि सभी छात्राएं BA/ BCom की डिग्री के साथ कोई न कोई skill लेकर ही कॉलेज से जाएं।  महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow)  अपने स्टूडेंट्स को इन courses में प्राथमिकता देता है।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech