आज की तिथि
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – प्रतिपदा/द्वितीया ( 01/02 री )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
आज तिथि ५१२६/०२-०१-(०१-०२)/०५ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, (प्रतिपदा-द्वितीया), गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/01/(01-02)/05♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – प्रतिपदा/द्वितीया ( 01/02 री )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝(0️⃣1️⃣-0️⃣2️⃣)🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
पाँच पहर धन्धे गया, तीन पहर गया सोय ।
एक पहर हरि नाम बिन, मुक्ति कैसे होय ॥
✍ आम मनुष्य के कुल आठ पहर में तीन पहर सोने में चले जाते हैं ।
✍ बाकी पाँच पहर का समय मनुष्य पूरे जतन से, अपने अहम(घमण्ड), रुपया-पैसा, जमीन-जायदाद, प्रतिष्ठा, नाम आदि को बढ़ाने में खर्च कर देता है ।
✍ इन सबके बावजूद कहता फिरता/रोता रहता है कि जीवन मे शांति और सुकून नहीं है ।
✍ शांति और सुकून तो ईश्वर (सर्वश्रेष्ठ) से नजदीकियां बढ़ाने में मिलेगा, जिसके लिए उसके पास समय नही है ।
आज तिथि ५१२६/०२-०१-(०१-०२)/०५ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, (प्रतिपदा-द्वितीया), गुरुवार की पावन मंगल बेला में, ईश्वर(सर्वश्रेष्ठ) से नजदीकियाँ बढ़ाने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल