रायपुर , 9 मई 2024 campussamachar.com, । CG Board Result 2024 Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीजी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आज नौ मई को दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ बोर्ड के कार्यालय में 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के 10वीं, 12वीं छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीजी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आज 9 मई को 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
मंडल सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि आज नौ मई को दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ बोर्ड के कार्यालय में 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। 10वीं, 12वीं के छात्र अपना परीक्षा परिणाम सीजीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।
इधर, परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं।