- बैठक की अध्यक्षता सी०एम०ओ बहराइच डॉ० राजेश कुमार ने किया तथा संचालन स्वास्थ्य सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने किया।
बहराइच , 9 मई campussamachar.com, , विश्व रेड क्रॉस सोसायटी दिवस के अवसर पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्थित सभागार में बैठक का आयोजन कर टीबी मुक्त जनपद बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने टीबी रोग से ग्रसित व्यक्तियों को खाद्यान व औषधी किट देकर उनका उत्साह वर्धन किया। सी०एम०ओ कार्यायल सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सी०एम०ओ बहराइच डॉ० राजेश कुमार ने किया तथा संचालन स्वास्थ्य सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने किया।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी रेडक्रॉस जिला प्रबंधन सीमित के वरिष्ठ राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि , पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए ही रेड क्रॉस सोसायटी का गठन हुआ था आवश्यकता इस बात है कि , क्षय रोग से ग्रसित लोगों को बहतर उपचार करवाया जाए तथा इसके लिए रेड क्रॉस सोसायटी से पर्याप्त धन भी प्रशासन से उपलब्ध करवाया जाए।
समाजसेवी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति अध्यक्ष सरदार मनदीप सिंह वालिया ने रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से पीड़ित शोषित दलित व वंचित समाज को हर सम्भव सहयोग देने का आवाहन किया । रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नशामुक्त समाज बनाने का आवाहन किया। समाजसेवी शशांक सिन्हा ने रेड क्रॉस सोसायटी को और अधिक प्रभावी बनाकर पीड़ितों के उपचार के लिए सामूहिक संकल्प लेने का आवाहन किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० ए के वर्मा ने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए टीबी मुक्त जनपद बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता बताई है और कहा कि सभी लोग प्रभावी सहयोग करें तभी यह कार्य सम्भव हो सकेगा।
आयोजित बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्यों के अलावा समाजसेवी कृष्ण चंद्र अग्रवाल , डॉ० अशोक पाण्डेय गुलशन , सरदार सरजीत सिंह , वरिष्ठ सदस्यपुत्तीलाल बाजपेयी , समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव , समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा , समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर क्षय रोग से ग्रसित लोगों को पदाधिकारियों द्वारा गोद भी लिया गया और उनके बहतर इलाज के लिए संकल्प दोहराया गया।