Breaking News

GGU Bilaspur News : गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की ए++ उपलब्धि पर पीएनबी देगा 50 लाख तक निःशुल्क दुर्घटना बीमा, VC करेंगे विचार

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल का स्वागत करते PNB के मंडल प्रमुख जगदीश राय व वरिष्ठ प्रबन्धक ललित अग्रवाल

 

बिलासपुर , 7 मई campussamachar.com, । गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) के  कुलपति  आलोक चक्रवाल  ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,)   व कुलसचिव प्रो ए एस रणदिवे   के नेतृत्व में नेक टीम द्वारा ए++ की सर्वोच्च ग्रेडिंग मिलने की खुशी में पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के नवनियुक्त मंडल प्रमुख जगदीश राय व ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल  ने कुलपति  आलोक चक्रवाल   व कुलसचिव प्रो ए एस रणदिवे   का सम्मान करने विश्वविद्यालय परिसर पहुँच  कुलपति  व कुलसचिव   से भेंट कर अविस्मरणीय उपलब्धि पर बधाई दी ।

साथ ही पीएनबी प्रबंधन द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर के उनके प्रत्येक नियमित कर्मचारियों को रुपये पचास लाख तक के निःशुल्क दुर्घटना बीमा सहित अनेकों रियायतों का प्रस्ताव दिया गया।   कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,)   ने पंजाब नैशनल बैंक के प्रस्ताव हेतु बैंक प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए इस पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

कुलसचिव ए एस रणदिवे का स्वागत करते जगदीश राय व ललित अग्रवाल
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech