बिलासपुर , 7 मई campussamachar.com, । अपने बेटे – बेटियों पोते – पोतियों का जन्म दिवस मंदिर व धार्मिक स्थानों में मनाने की परंपरा तेजी से बढ़ती जा रही है । धार्मिक स्थानों पर परिजन भी पहुंचा कर आशीर्वाद दे रहे हैं । इससी क्रम में बिलासपुर शहर के ग्वालानी प्राइड निवासी श्रीमती नेहा हर्ष अग्रवाल की सासुमां श्रीमती अनिता बजरंग लाल अग्रवाल ने अपने पौत्र शिवाय के जन्मोत्सव को जीण माता के मंगलपाठ के साथ संपन्न करवाया।
इस आयोजन को लेकर घर परिवार में काफी उत्साह का माहौल रहा । इस अवसर पर श्रीमती सरोज बलदेव अग्रवाल, श्रीमती स्वाति सुभाषचन्द्र अग्रवाल, श्रीमती निशा ललित अग्रवाल, श्रीमती हनी मयंक अग्रवाल सहित परिवार सभी महिलाएं शामिल हुई।