आज की तिथि
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – चतुर्दशी ( 14 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-१४ / ०३ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, मंगलवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/14/03♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – चतुर्दशी ( 14 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝1️⃣4️⃣🌞0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩
राम – नाम कहते रहो, धरे रहो मन धीर ।
कारज सकल सम्हारिहै, कृपा सिंधु रघुबीर ।।
✍ राम हर भारतीय के दिलो- दिमाग, रोम-रोम में बसे हुए हैं ।
✍ राम भारतीयों की आत्मा है । यानि राम भारतीयता के मूल में है ।
✍ राम भारतीयों के आदर्श हैं, उद्देश्य हैं, इसीलिए भगवान सदृश है ।
✍ धैर्य, धीरज, त्याग सब राम के दूसरे नाम है । राम हैं तो चिंता नहीं ।
✍ राम पर सम्पूर्ण आस्था और विश्वास ही तो भारत के लोगों के “सन्तुष्ट और आनन्दित” रहने का आधार है ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-१४ / ०३ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, मंगलवार व लोकतंत्र के महापर्व मतदान की पावन मंगलबेला में, श्रीराम को अपना आदर्श बनाये रखने तथा स्वयं व अन्य को मतदान हेतु प्रेरित करने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल