लखनऊ , 6 मई 2024 campussamachar.com, । आज घोषित आइसीएसई (ICSE ) 10 वीं के परीक्षा परिणाम में राजधानी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है । इनमें अधिकांश छात्र अँग्रेजी स्कूलों के हैं । इसी क्रम में सीएमएस गोमती नगर विस्तार की छात्रा कृति श्रीवास्तव ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर राजधानी का नाम रोशन किया है ।
कृति श्रीवास्तव की मां डाॅ दिव्या श्रीवास्तव दयानंद कन्या इंटर कॉलेज महानगर लखनऊ ( Dayanand Girls Inter College Mahanagar Lucknow,) में प्रधानाचार्या हैं जबकि पिता धर्मेंद्र श्रीवास्तव अपर जिला सहकारी अधिकारी के पद पर आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता कार्यालय लखनऊ में कार्यरत हैं। कृति श्रीवास्तव की मां डाॅ०दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि कृति का शौक नियमित किताबें पढ़ाई और खाली समय में खेलकूद में बैडमिंटन खेलना और गिटार बजाना पसंद है । कृति का मकसद सिविल सर्विसेज है ।