लखनऊ.अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की सक्रियताा बढऩे लगी है। समाजवादी पार्टी नेताओं ने छात्रों-युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाने की रणनीति बना ली है। शनिवार को राजधानी लखनऊ के केकेसी समाजवादी कैंप कार्यालय पर एक विशिष्ट आयोजन करके समाजवादी नेता अनिल यादव ने अपने सहयोगियों व समाजवादी विचारधारा के लोगों के साथ विद्यालयों का भ्रमण किया और जनसंपर्क भी किया।
विद्यार्थियों-युवाओं को संबोधित करते हुए अनिल यादव ने कहा कि आज जो दयनीय स्थिति शिक्षा की है उस पूर्णरूपेण जिम्मेदार सत्ताधारी भाजपा सरकार है भाजपा सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में शिक्षा के स्तर को मटिया मेट कर दिया। आज का विद्यार्थी शिक्षा से वंचित होता जा रहा है क्योंकि सरकार भी यही चाहती है।
मौके पर मौजूद मोहनलाल गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार संविधान को कुचलने का काम कर रही है। संविधान आज के दिन खतरे में है अगर संविधान खतरे में है तो इसका मतलब देश भी खतरे में है। आगे अपना बयान जारी रखते हुये कहा कि मैं समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव को बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत कम सीटें होने के बावजूद भी विपक्ष की भूमिका में मजबूती के साथ भ्रष्टाचारी सत्ता के सामने डटे रहे और मुकाबला किया और प्रदेश की जनता यह जान ले कि हाल में ही संपन्न हुये उप चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने हार का मुंह देखते हुए प्रदेश में तीसरे स्थान की पार्टी बन कर रह गई। अब समय आ गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत से जीत दिलाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें।
बैठक में कई और लोगों ने भी अपने-अपने विचार व भाव व्यक्त किए मौके पर डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद, एसके वर्मा, अरविंद यादव रामचरित मौर्या दीपक, राम प्रसाद रावत, बच्चन लाल लोधी, अजय कनोजिया, विनोद यादव, रामनिवास बौद्ध, विवेक राजवंशी, दीपू राजवंशी, सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे।