- रैली कल 4 मई को सुबह 6.30 बजे क्वीस इण्टर कालेज, लालबाग से प्रारम्भ होकर नावेल्टी चैराहा, मेफेयर चैराहा, होते हुए अटल चैक (हजरतगज), जी0पी0ओ0 गांधी प्रतिमा पर समाप्त होगी।
लखनऊ, 3 मई, campussamachar.com,. उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड, जनपद लखनऊ द्वारा लोक सभा निर्वाचन, 2024 ( Loksabha Election 2024) में शत प्रतिशत मतदान हेतु दिनांक 04 मई, 2024 को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष/जिलाधिकारी, लखनऊ सूर्यपाल गंगवार द्वारा प्रातः 06ः30 बजे क्वींस इण्टर कालेज, लालबाग में किया जायेगा। मतदाता जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1500 स्काउट/गाइड/स्काउटर/गाइडर उपस्थित रहेगें। रैली क्वीस इण्टर कालेज, लालबाग से प्रारम्भ होकर नावेल्टी चैराहा, मेफेयर चैराहा, होते हुए अटल चैक (हजरतगज), जी0पी0ओ0 गांधी प्रतिमा पर समाप्त होगी।
lucknow News : जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला संस्था के संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र व जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक डा0 प्रदीप कुमार, उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय आर0एस0 बघेल, सह0 जिला विद्यालय निरीक्षक जय शंकर श्रीवास्तव, मनीषा द्विवेदी, ए0एस0ओ0सी0 लखनऊ मण्डल पूनम संन्धू, जिला कमिश्नर (स्काउट) एस0डी0 यादव, जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, डी0ओ0सी0 (गाइड) मधु पाण्डेय, डी0ओ0सी0 (स्काउट) डा0 महेन्द्र तिवारी व जिला संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।