Breaking News

UP Politics : सपा सरकार के चर्चित पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह समेत कई नेता भाजपा में शामिल , बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के जोड़तोड़ से विपक्षी हुए चित

लखनऊ , 3 मई campussamachar.com, । भाजपा में शामिल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।  गत दिवस समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्ब कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह सहित कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं ।  इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस राजनीतिक घटनाक्रम के समय बस्ती के भाजपा के सांसद हरीश द्विवेदी भी उपस्थित रहे, उन्हीं की पहल पर  भाजपा में ज्वाइनिंग हुई है । हरीश को भाजपा ने इस बार फिर से बस्ती से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है ।

LoksabhaElection 2024 : पूर्ब कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के साथ भाजपा ज्वाइन करने वालों में पूर्ब राज्य मंत्री बृज किशोर सिंह डिम्पल, देबेन्द्र प्रताप सिंह शानू पूर्ब जिला पंचायत अध्यक्ष, आसमान सिंह पूर्ब ब्लॉक प्रमुख कुदरहा, जटाशंकर सिंह जिला पंचायत सदस्य, अरविंद सिंह, निर्मल सिंह पूर्ब जिला पंचायत सदस्य, रवि मोदकवाल जिला पंचायत सदस्य, ,बड़काऊ सिंह, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, विनय सिंह, खादिम हुसैन , संजीव चौबे  के नाम मुख्य हैं ।

इन नेताओं के आ जाने से भाजपा को लोकसभा चुनाव में बस्ती में  मदद मिलेगी और पूर्वांचल की अन्य सीटों पर भी बड़ा प्रभाव रहेगा  ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech