- किस्मत के भरोसे मत बैठों..’कविता सुनाकर बच्चों को लगन,मेहनत के साथ आगे बढ़ने व सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
- कक्षा पाँचवी के कक्षा शिक्षक प्रीतम कुमार साहू द्वारा आदर्श विद्यार्थी व A+ ग्रेड प्राप्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एक एक अंकसूची फाईल व कलम भेट किया गया।
भिलाई,दुर्ग, 2 मई ,campussamachar.com, । शासकीय प्राथमिक शाला-कुरुद भिलाई,संकुल-कुरुद,जिला-दुर्ग में दिनांक 30 अप्रैल 2024 को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा पहिली से पाँचवीं तक के सभी बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिले। कक्षा पाँचवीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कोनिका देवांगन, द्वितिय स्थान देविका साहू व तृतीय स्थान गुंजन देवांगन ने हासिल किए ।साथ ही आदर्श विद्यार्थी का ख़िताब साक्षी साहू को प्रदान किया गया।
कक्षा पाँचवी के कक्षा शिक्षक प्रीतम कुमार साहू द्वारा आदर्श विद्यार्थी व A+ ग्रेड प्राप्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एक एक अंकसूची फाईल व कलम भेट किया गया। साथ हीं ‘किस्मत के भरोसे मत बैठों..’कविता सुनाकर बच्चों को लगन,मेहनत के साथ आगे बढ़ने व सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
bhilai News : इस अवसर पर शाला के शिक्षकगण अन्नपूर्णा शुक्ला,निर्मला वर्मा,प्रीतम कुमार साहू,तिरनाथ यादव,कमलेश ठाकुर एवं कक्षा पहिली से पाँचवीं के बच्चे , डाली, मान्या, नव्या,पूर्वी, मालती, हेमप्रभा, भावना,श्रेया, ख्वाई शसोनम, संजना,मोनिका, दीपिका, पायल, पूर्वि,देविका, साक्षी सोनी,रागिनी, ख्वाईश, मालती,श्री जायशवाल एवं अन्य सभी बच्चे उपस्थित रहे।