बिलासपुर , 2 मई campussamachar.com, । आज जिला साक्षरता मिशन और विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा बृहस्पतिबाज़ार चौक में जहाँ सुबह 8 बजे से 10 बजे दैनिक श्रमिक मजदूर का अड्डा रहता है वहां कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम कराया गया।
Loksabha election News : आज कार्यक्रम में बिल्हा बीईओ श्रीमती सुनीता ध्रुव, डीपीओ जितेन्द्र पाटले, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश तिवारी, शहरी स्रोत समन्यवक वासुदेव पांडेय रमेश गोपाल एडीपीओ, आशा उज्जैनी, बीपीओ राजेश सिंह, रविंद्र कुमार बागड़े , इन्द्रासन सिंग क्षत्री ,संदीप दुबे समन्यवक बिरकोना ,आशीष वर्मा समन्यवक सिरगिट्टी एवं बड़ी संख्या में दैनिक मजदूर उपस्थित थे । कठपुतली डांस श्रीमती उषा कोरी द्वारा मतदाता जागरूकता गीत एवं छत्तीसगढ़ी में अपील द्वारा की गई ।