Breaking News

Lucknow university News : लुआक्टा के दबाव में LU प्रशासन ने लखनऊ समेत रायबरेली,  सीतापुर , हरदोई और लखीमपुर खीरी के DM को पत्र भेजा पत्र , कहा- चुनाव में न लगाएँ कालेज टीचर्स की ड्यूटी

Lucknow University

लखनऊ,  2 मई campussamachar.com, ,  लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow university )   सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया का दबाव काम कर गया । उनकी मांग  पर आज लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow university )   के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow)  के निर्देश पर कुलसचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने चुनाव में कालेज टीचर्स की ड्यूटी को लेकर लखनऊ,  रायबरेली,  सीतापुर , हरदोई और  लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है ।

latest Lucknow university News : इस पत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow university )  से सहयुक्त महाविद्यालयों के शिक्षकों को चुनावी प्रक्रिया में ड्यूटी न लगाए जाने के संबंध में आग्रह किया गया है।  इस पत्र में कुलसचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह की ओर से कहा गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow)  को संबोधित लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (  लुआक्टा)  के पत्र की संलग्न छाया प्रति संलग्न का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। लुआक्टा द्वारा अवगत कराया गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त महाविद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जा रही है,  जिसके कारण विश्वविद्यालय की परीक्षा का संचालन बाधित हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Lucknow University : कालेज टीचर्स की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में, लुआक्टा नेताओं ने VC को पत्र लिख कर चेताया- परीक्षाओं में आ सकता है व्यवधान

Lucknow university News today : वर्तमान में विश्वविद्यालय ( Lucknow university )   की सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है । यह भी अवगत कराना है कि पूर्व में भी महाविद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जाती रही है । कुलसचिव  ने आगे जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि  व्यापक छात्रहित में अनुरोध को स्वीकार कर महाविद्यालयों के शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से अलग रखने का कष्ट करें ताकि परीक्षा के संचालन में सुविधा रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech