लखनऊ , 1 मई,campussamachar.com, । लखनऊ विश्वविद्यालय से सह्युक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने लखनऊ विश्वविद्यालय से सह्युक्त महाविद्यालय (जनपद– लखनऊ, रायबरेली, लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर) के शिक्षकों की चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी लगाए जाने के कारण विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में व्यवधान उत्पन्न होने के संबंध में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow) को पत्र लिखा है और उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।
Loksabha Election 2024 : लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow) से कहा है कि अवगत कराना है कि लखनऊ विश्वविद्यालय से सह्युक्त लखनऊ, रायबरेली, लखीमपुर हरदोई, सीतापुर जनपद के महाविद्यालयो के अधिकांश शिक्षकों की लोकसभा चुनाव में विभिन्न स्तरों पर ड्यूटी लगाई गई है l निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार लखीमपुर, सीतापुर एवं हरदोई जिले में चुनाव 13 मई 24 को तथा लखनऊ एवं रायबरेली जिले में 20 मई 24 को समपन्न होगा । दिनांक 30 अप्रैल 24 से विश्वविद्यालय की परीक्षायें शुरू हो रही है l संघ के संज्ञान में आया है कि शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी कई प्रकार की है, कई शिक्षकों की ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की है। रायबरेली के अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी 26 अप्रैल 24 से 20 मई 24 तक लगाई गई है, लगभग यही स्थिति सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई जिले के शिक्षकों की भी है।चुनाव ड्यूटी के कारण बहुत सारे शिक्षकों द्वारा अपना योगदान परीक्षा कार्य में दे पाना संभव नहीं होगा, जिसके कारण परीक्षा संचालन करने मे घोर असुविधा का सामना करना पड़ेगा । इस बार परिक्षाएं 3 पालियों मे है इसीलिए पिछले वर्षों की तुलना मे अधिक कक्ष निरीक्षको की भी जरूरत होगी ।
Loksabha Election 2024 News : लुआक्टा ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow) से यह भी कहा है कि आप अवगत है कि अशासकीय महाविद्यालयो के शिक्षक राज्य कर्मचारियों की श्रेणी में नही आते हैं l पूर्व मे लोकसभा चुनाव 2019 मे भी लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा लखनऊ जिले के 153 शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी । तत्समय लखनऊ विश्वविद्यालय की अधिकारिता केवल लखनऊ जिला ही शामिल था। लुआक्टा द्वारा तत्कालीन कुलपति से परीक्षाओ के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी लखनऊ से वार्ता एवं पत्र द्वारा शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त कराने का आग्रह करने का अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा पत्र संख्या R/178-80 दिनांक 27-02-19 (छाया- प्रति संलग्न) प्रेषित कर शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से विरत रखने का आग्रह किया गया था।
इसलिए आग्रह है कि लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, एवं रायबरेली के जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित करने एवं वार्ता कर शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त कराने का अनुरोध करने का कष्ट करे, जिससे परीक्षाओ का सफल संचालन किया जा सके।
कुलपति से मिले लुआक्टा पदाधिकारी
इस संबंध में आज लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पाण्डेय की कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow) से वार्ता हुई, एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से सह्युक्त जिलो के जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखने पर सहमति बनी।