- 7 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान हेतु चुनई नेवता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
बिलासपुर , 1 मई campussamachar.com, । आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) मैं कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के निर्देश अनुसार 7 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान हेतु चुनई नेवता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद प्राथमिक शाला जलसों संकुल पौसरा विकासखंड बिल्हा ग्रामीण की शिक्षिका निशा अवस्थी दल प्रभारी के रूप में नेतृत्व करते हुए मतदाताओं के घर -घर संपर्क करते हुए मतदान हेतु चुनई नेवता देकर प्रेरित किया गया। साथी दूसरे प्रदेश गए मतदाताओं को मोबाइल के द्वारा मतदान हेतु आने का आग्रह किया जा रहा है। सभी मतदाताओं को मार्गदर्शिका देकर स्मार्ट मतदाता बनकर (चुनाव का पर्व देश का पर्व) चुनई तिहार मनाने के लिए प्रेरित किया और साथ ही सभी मतदाताओं से ऑनलाइन संकल्प भरवाया गया।
भ्रमण किए गए प्रत्येक मकान पर चाक से (V) अंकित किया गया। इस कार्य को समन्वयक श्री सीताराम वर्मा, श्रीमती अनीता वर्मा एवं सदस्य दल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रभादेवी दुबे मितानिन रुक्मणी, सावित्री सभी साथियों का विशेष योगदान रहा।