Breaking News

Loksabha Election 2024 : भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह एडवोकेट ने हरदोई आयोजित अधिवक्ता संगोष्ठी में गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

  • प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल एडवोकेट ने एक मई 2024 को  हरदोई जनपद  में आयोजित अधिवक्ता संगोष्ठी को मुख्य वक्ता/अतिथि के रूप में संबोधित किया।

लखनऊ , 2 मई,  campussamachar.com, ।  लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Election 2024 )  में अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने भाजपा का विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी लगे हुए हैं ।  प्रकोष्ठ के विभिन्न पदाधिकारी ज़िलों में जाकर अधिवक्ताओं से न केवल मुलाकात कर रहे हैं , अपितु मोदी सरकार की उपलब्धियां से भी अवगत करा रहे हैं । .

विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल एडवोकेट अब तक कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल एडवोकेट ने एक मई 2024 को  हरदोई जनपद में  आयोजित अधिवक्ता संगोष्ठी को मुख्य वक्ता/अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election 2024 ) में शत प्रतिशत मतदान व राष्ट्रवादी ताकतों को जिताने के लिए अधिवक्ता बंधुओ से अपील की और  मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियां का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा देश और समाज के उत्थान के लिए न केवल कार्य कर रही है बल्कि समाज में सद्भाव और शिक्षा,  स्वास्थ्य के लिए भी पर्याप्त काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि आज विदेश में मोदी सरकार की उपलब्धियां का गुणगान हो रहा है । ऐसे में जरूरी है कि लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Election 2024 ) में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए एक बार फिर मोदी सरकार को केंद्र में स्थापित करें । इस अवसर पर बार एसोसिएशन  के विभिन्न पदाधिकारियों ने  कार्यक्रम को संबोधित किया ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech