Breaking News

Bilaspur School News : परीक्षा परिणाम के साथ ई जादुई पिटारा की दी गई जानकारी


बिलासपुर , 1 मई campussamachar.com, । जनपद प्राथमिक शाला जलसों संकुल पौसरा विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में  129 अप्रैल को वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24  एसएमसी के सदस्य गण एवं पालक गण के बीच घोषित किया गया जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।

school News today : इन सभी प्रतिभाशाली बच्चों को प्रवेश उत्सव के समय पुरस्कार वितरण किया जाएगा साथ ही पालकों, एसएमसी के सदस्य गण को ग्रीष्मावकाश में ई जादूई पिटारा के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया, जिसमें बालक ,पालक एवं शिक्षक सम्मिलित हुए एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा जून 2023 में जादूई पिटारा लॉन्च किया गया था।

school News in hindi : संस्था प्रमुख निशा अवस्थी द्वारा स्कूल में *जादुई पिटारा का निर्माण किया गया है चुंकि 22 अप्रैल से शासन द्वारा ग्रीष्मावकाश घोषित किया कर दिया है । बेबीनार द्वारा प्रशिक्षित अवस्थी जी द्वारा बताया गया है कि इसमें टोल फ्री नंबर एक 15 108 के माध्यम से विभिन्न रोचक विद्या से ज्ञान कौशल को बढ़ाया जा सकता है इसमें सबसे पहले अपनी पसंद की भाषा चुनना पड़ता है जिसमें एक नंबर से 11 नंबर तक उपयोग कर सकते हैं हम दो नंबर हिंदी के लिए करते हैं जैसे हम गैस का नंबर लगाते हैं उसी प्रकार इसका उपयोग होता है , जब हमको कहानी सुनाना होता है तो एक नंबर दबाएंगे इस प्रकार दो नंबर पर बाल गीत तीन नंबर पर राइम्स चौथे नंबर पर पहेली पांचवें नंबर आज की गतिविधि और छठवीं नंबर पर*आज का प्रश्न। यह ही जादुई पिटारा एंड्रॉयड फोन के अलावा कीपैड वाले मोबाइल में भी चलता है ।

school News : पूरे विश्व अवकाश में प्रतिदिन अच्छी-अच्छी नई-नई जानकारी को बच्चों को बता सकते हैं। व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से,AI तकनीक का बेहतर उपयोग कर सकते हैं जिसमें सभी प्रश्नों के उत्तर व्हाट्सएप और टेलीग्राम में आ जाते हैं इस अवसर पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech