Breaking News

Loksabha Election 2024 : शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से भारत स्काउट और गाइड जनपद लखनऊ की ओर से मतदाता जागरूकता रैली 4 मई को, DIOS का देखें पत्र

लखनऊ, 30 अप्रैल,campussamachar.com, । लोकसभा चुनाव  (Loksabha Election 2024) में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद लखनऊ द्वारा लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से 4 मई 2024 को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार (Dios lucknow Rakesh Kumar)  की ओर से प्रधानाचार्यों को दी गई जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता रैली क्वींस इंटर कॉलेज लालबाग से 4 मई को सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और बापू प्रतिमा जीपीओ पार्क , हजरत गंज तक जाएगी। इस रैली में विभिन्न राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के स्काउटस एवं गाइडस की प्रतिभागिता होनी है। यदि विद्यार्थियों के पास स्काउट व गाइड्स की यूनिफॉर्म न हो तो विद्यालय की यूनिफॉर्म पर ही स्कार्फ लगाकर प्रतिभागिता करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (Dios lucknow Rakesh Kumar) की ओर से यह अभी प्रधानाचार्य को बताया गया है कि विद्यालय से रैली स्थल क्वींस इंटर कॉलेज लालबाग तक आने-जाने का मार्ग व्यय विद्यालय के स्काउट गाइड फंड से वहन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow Rakesh Kumar) की ओर से मतदाता जागरूकता रैली में भाग लेने वाले विद्यालयों की सूची भी जारी कर दी गई है।  इस सूची में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी दर्ज की गई है।

देखें DIOS का पत्र   

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech