आज की तिथि
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – अष्टमी ( 08 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०८ / ०४ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, अष्टमी, बुधवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/08/04♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – अष्टमी ( 08 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣8️⃣🌞0️⃣4️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय ।
बलिहारी गुरु आपकी, गोविन्द दियो बताय ।।
✍ भारतीय संस्कृति में सदगुरू को ईश्वर के समकक्ष/प्रतिनिधि माना जाता है ।
✍ जीवन को सही दिशा देने हेतु, वयस्क हो जाने पर व्यक्ति को सदगुरु का वरण कर लेना चाहिए ।
✍ श्रद्धा, आस्था और विश्वास के साथ, सदगुरु का मार्गदर्शन- चिंतन, कर्म और कर्मफल में आमूल चूल परिवर्तन ला सकता है ।
✍ सदगुरु निश्वार्थ भाव से हमारे अंदर की कमियों को निकालकर, अच्छाईयों को बढ़ाकर, जीवन को सारगर्भित बना देते हैं ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०८ / ०४ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, अष्टमी, बुधवार की पावन मंगल बेला में “सद्गुरु के प्रति समर्पण” के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल