Breaking News

Bahraich News : नशा प्रचलन के खिलाफ चलेगा जन जागरूकता अभियान , मतदान को लेकर हुई ये चर्चा

बहराइच, 26 अप्रैल campussamachar.com,  , रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में आज संगठन कैम्प कार्यालय में नगरीय क्षेत्र समेत जनपद के ग्रामीणांचल में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए अवैध नशा कारोबार , उपभोग , उत्पादन व क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन-जागरण अभियान चलाए जाने की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया साथ ही आसन्न लोकसभा चुनाव में नशामुक्त , भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान आयोजन पर भी कार्ययोजना बनाई गई।

रूल ऑफ लॉ सोसायटी के सिविल कोर्ट स्थित कैम्प कार्यायल में संगठन पदाधिकारियों ने विचार विमर्श करते हुए बताया कि जनपद के नगरीय क्षेत्र व ग्रामीणांचल में अवैध नशा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है अबतक इसकी चपेट में आकर सैंकड़ो तरुण युवक युवतियां शारिरिक व मानसिक रूप से विकलांग हो गए हैं तथा हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके है । हालात भयावह है इसपर नियंत्रण न पाया गया तो सामाजिक तानाबाना छिन्नभिन्न हो जायगा और अराजकता भी बढ़ेगी इसलिए जनहित समाज हित व राष्ट्र हित मे आवश्यक है कि , अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरण महाअभियान चलाया जाए ताकि अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण विराम लग सके।  सामाजिक कार्यकर्त संघ विचारक विनोद ने कहा  योजनाबद्ध तरीके से सामाजिक संगठनों की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जाए।

Bahraich News : रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , अवैध नशा सीमावर्ती इलाकों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं नशा के प्रभाव में आकर लोग चोरी , लूटपाट व हत्या की घटना तक को अंजाम दे रहे हैं इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए समाज एवं प्रशासनिक सहयोग से जगह-जगह जन जागरण चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

समाज शास्त्री नमामि गंगे प्रकल्प संयोजक राकेश चेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि , अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।   आयोजित परिचर्चा का संचालन पत्रिका एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ के अवध क्षेत्र संयोजक आशीष अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन योगाचार्य दीप नारायण पाल ने किया।

ये पदाधिकारी रहे उपस्थित 

Bahraich News In Hindi : परिचर्चा में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता मनोज श्रीवास्तव , अंगद गुप्ता , चौधरी किशोरीलाल एडवोकेट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० राधेश्याम श्रीवास्तव , समाजसेवी अर्जुन कुमार दिलीप , समाज शास्त्री जय प्रकाश , ए०के त्रिपाठी एडवोकेट , समाज शास्त्री कुलदीप सिन्हा , शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय , संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी , आदेश प्रताप सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।  समापन अवसर पर तराई इलाकों में अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण एवं प्रभावी नियंत्रण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech