लखनऊ , 26 अप्रैल,campussamachar.com, । करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ ( Karamat Husain Muslim Girls Inter College ) में आज विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान में प्रधानाचार्या, अध्यापिकाओ एवं समस्त छात्राओं द्वारा बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़े हर्षोल्लास के साथ आज 26 अप्रैल 2024विद्यालय में चुनाव पर्व मनाया गया।
SVEEP के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यशाला के अंतर्गत आज मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई, छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। करामत विद्यालय ( Karamat Husain Muslim Girls Inter College ) के प्रबंधक सैयद नावेद अहमद, प्रधानाचार्या श्रीमती उजमा सिद्दीकी, समस्त शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्राओं अपने शहर मे शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेते हैं।