बिलासपुर , 26 अप्रैल,campussamachar.com, । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, (छ.ग.) के कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) की उपलब्धियों में आज एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई । विश्वविद्यालय अब नैक से ए++ प्राप्त विश्वविद्यालय हो गया है । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा ए++ ग्रेड प्रदान किये जाने के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभाकक्ष में आज दिनांक 26 अप्रैल, 2024 को सायं 5 बजे से प्रेसवार्ता में इस उपलब्धि की जानकारी देंगे ।
गौरतलब है कि पांच साल यह विश्वविद्यालय बिना ग्रेडिंग के संचालित रहा । कुलपति की कुर्सी संभालने के बाद प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल ने नैक मूल्यांकन के लिए कदम आगे बढ़ाया। 20 अप्रैल 2023 को सीयू ने आईआईक्यूए अपलोड किया। इसके बाद 14 अगस्त 2023 को सीयू ने एसएस आर सब्मिट किया था और टीम विजिट के बाद अब यह खुशी की खबर आई है ।