Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 26 अप्रैल | कबिरा आप ठगाइए, और न ठगिये कोय …जीवन में क्या है अर्थ और क्या कहते हैं कबीर दास जी

  • आज की तिथि

चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – द्वितीया ( 02 री )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०२/ ०६ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, द्वितीया, शुक्रवार शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/02/06 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – द्वितीया ( 02 री )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌞0️⃣6️⃣ ꧂༻
🚩
 कबिरा आप ठगाइए, और न ठगिये कोय।
आप ठगे सुख होत है, और ठगे दुःख होय ।।

किसी को जानबूझकर दुख-तकलीफ पहुँचाने से मन को सुख लेकिन आत्मा को कष्ट पहुंचता है ।
व्यक्ति चाहता है उसको तो दूसरों को कष्ट पहुंचाने का अधिकार मिला रहे, परंतु उसे कोई तकलीफ न पहुंचाए ।
परन्तु ईश्वर को वास्तव में जानने, समझने और मानने वाला व्यक्ति इसका बिल्कुल उल्टा सोचता है ।
वह अपने को तकलीफ होने पर अपने कर्मो की समीक्षा कर अपने मे सुधार करता है, और आनन्दित होता है ।
दूसरों को कष्ट पहुंचाने की तो उसकी आत्मा इजाजत ही नहीं देती, क्योंकि वह उनमें भी ईश्वर को विद्यमान देखता है ।

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०२/ ०६ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, द्वितीया, शुक्रवार की पावन मंगल बेला में, ईश्वर जैसी सोच बनाये रखने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।

प्रस्तुति 

ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech