Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 25 अप्रैल | कबिरा चिंता क्या करु, चिंता से क्या होय मेरी चिंता हरि करै, चिंता मोहि ना कोय .. इस दोहे का जीवन में क्या है महत्व

आज तिथि

चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – प्रतिपदा ( 01 ली )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०१/ ०५ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/01/05 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – प्रतिपदा ( 01 ली )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

कबिरा चिंता क्या करु, चिंता से क्या होय ।
मेरी चिंता हरि करै, चिंता मोहि ना कोय ।।

चिंता चिता के समान है, जो सब कुछ जला कर राख देती है ।
डॉक्टर कहते हैं कि महामारी की तरह फैल रही ब्लड प्रेशर एवम शुगर की बीमारी भी, अधिकांश मामलों में अत्यधिक चिंता करने की वजह से है ।
सिर्फ चिंता करने से क्या कार्य हो जाता है या सफलता मिल जाती है ?
हमे तो अपने कार्य को अपने अथक कर्मो से पूरे करने का भरोसा एवं प्रयास करना चाहिए ।
अच्छे मन के साथ श्रेष्ठ प्रयासों से किये गए कार्यों को पूरा करने में ईश्वर अदृश्य रूप से मदद भी करता है, बस भरोसा होना चाहिए ।

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-०१/ ०५ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, गुरुवार की पावन मंगल बेला में, चिंता करने के बजाए, ईश्वर पर भरोसा करते हुए, प्रचण्ड कर्म के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।

प्रस्तुति

ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech