Breaking News

Swami Aatmanand English school, Tifra : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा का वार्षिक परीक्षाफल उत्सव सम्पन्न, ये रहे टापर

  • परीक्षा परिणाम में बालिकाओं ने परचम लहराया… 

बिलासपुर , 25 अप्रैल,campussamachar.com,  । स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा ( Swami Aatmanand English school, Tifra ) में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 1 ली से युवराज पैकरा, 2 री से आयुष श्रीवास, 3 री से जॉन निषाद, 4 थी से सिद्धि सुधीर पासे, 5 वी से राधिका साहू, 6वी से क्षमा देवांगन, 7 वी से ओम विश्वकर्मा 8 वी से साराअली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

bilaspur news : शाला की ओर से सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए जाने वाले बच्चों को पालकों और शिक्षक / शिक्षिकाओं के द्वारा मेडल और कलम से पुरस्कृत किया गया। पालकों के द्वारा पुरस्कृत होने पर बच्चे हुए गदगद । शाला के प्राचार्य   रविकांत दुबे सर के द्वारा बच्चों के उन्नत भविष्य की शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए आगामी वर्ष में और भी बेहतर परिणाम की आशा जताई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान,राजकीय गान सरस्वती वंदना एवम् सरस्वती पूजा के साथ किया गया। तत्पश्चात   जय कौशिक सर द्वारा बच्चों को ध्यान चिंतन कराते हुए कार्यक्रम में आगे बढ़ाते हुए कक्षावार परिणाम की घोषणा किया।

bilaspur tifra school news :इस कार्यक्रम में शाला के ही व्याख्याता  रामानंद यादव, श्रीमती रेखा दुबे,श्रीमती बबिता सिंह,श्रीमती सुमन जायसवाल ,श्रीमती सरिता शांडिल्य ,श्रीमती मधुलिका त्रिपाठी ,श्रीमती ज्योति सूर्या ,श्रीमती इंदु शर्मा,  सेजेस के शिक्षक / शिक्षिका श्रीमती हेमलता बघेल, श्रीमती कविता यादव, और  संतोष कुमार निर्मलकर,  अमित कुमार तंवर उपस्थित रहे  और सभी ने बच्चों और पालकों को बधाई दी। श्रीमती शशि श्रीमती सरस्वती और  कृष्ण कुमार साहू का सहयोग रहा।


Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech