- प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने छात्राओं को आशीर्वचन के साथ अग्रिम जीवन के लिए अनंत शुभकामनायें प्रदान की.
लखनऊ , 23 अप्रैल , campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) में 22 अप्रैल को प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के निर्देशन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बी. ए., बी. कॉम.,बी. एड. एवं एम. ए. की छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया , फाइनल वर्ष की छात्राओं ने अत्यंत उत्साह एवं भावपूर्ण ढंग से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस खुन खुन जी के चयन था, जिस हेतु तीन राउंड की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न रुचिपूर्ण ढंग से पूछे गए, मिस खुन खुन जी के लिए कु. मानसी साहू,प्रथम रनर अप कु. वैशाली यादव, द्वितीय रनर अप कु. मुग्धा मिश्रा तथा कु. आस्था तिवारी को चयनित किया गया.
महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने छात्राओं को आशीर्वचन के साथ अग्रिम जीवन के लिए अनंत शुभकामनायें प्रदान की.छात्राओं में अंत में अपनी प्रिय शिक्षिकाओं के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगती दिखाई दी. इस अवसर पर महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow ) की प्रो पूनम भटनागर, डॉ शगुन रोहतगी,प्रो बीना यादव,डॉ रत्ना शुक्ला एवं अन्य शिक्षिकाऐं उपस्थित थीं .