Breaking News

loksabha election 2024 : सेमरताल में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम में जुटे उत्तर बिल्हा के सभी समस्त महिला स्व सहायता समूह, मितानिन, कर्मचारी अधिकारी

  • मौसम खराब होने के बाऊजुद बिहान योजना के माताएं बहनें शानदार अपनी उपस्थिति दर्ज की।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने डांस प्रस्तुति कर सबका दिल जीत लिया। 

बिलासपुर , 23 अप्रैल campussamachar.com, .   ग्राम सेमरताल में आयोजित मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम में उत्तर बिल्हा के समस्त महिला स्व सहायता समूह, मितानिन, कर्मचारी अधिकारी भारी संख्या में शामिल होकर मतदाता जागरूकता को सफल बनाया।  सभी उपस्थित मतदाताओं ने शतप्रतिशत वोट डालकर देश के विकास के लिए अपना बहुमूल्य वोट सही नेताओं को वोट डालने की शपथ दिलाई।

bilaspur News Today : बिहान योजना के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी रीमन सिंह, Ado नंदकिशोर , कुमारी सावित्री रजवाड़े prpप्रभा यादव prp पूर्णिमा यादव सचिव ग्राम पंचायत सेमरताल,  ओमप्रकाश वर्मा शैक्षिक समन्वयक सेमरताल उपस्थित रहे।  मौसम खराब होने के बावजूद बिहान योजना के माताएं बहनें शानदार अपनी उपस्थिति दर्ज की।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने डांस प्रस्तुति कर सबका दिल जीत लिया।  सभी को उत्साहित करते हुए अधिकारीगण बच्चों को पेन कापी वितरण किया।  कार्यक्रम सफल बनाने में प्रदीप कुमार मुखर्जी, भुनेश्वर पटेल, सुरेश कुमार दुबे, अनिता कौशिक,आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech