Breaking News

Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow : विश्व पृथ्वी दिवस पर हाइड्रोपोनिक्स इन प्लांट कल्टीवेशन एंड सोलर ड्रायर विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित , विद्यार्थियों ने भी पूछे सवाल

  • कार्यक्रम का संचालन डॉo प्रमिला पांडेय ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी  लल्लन प्रसाद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। 

लखनऊ , 23 अप्रैल,campussamachar.com, .  हाइड्रोपोनिक्स इन प्लांट कल्टीवेशन बीएसएनवी इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष टी एन मिश्र की  प्रेरणा से गत दिवस  22 अप्रैल 2024 को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बी एस एन वी महाविद्यालय ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow)  के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा हाइड्रोपोनिक्स इन प्लांट कल्टीवेशन एंड सोलर ड्रायर विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया .

Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow news : कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  संजय सिन्हा (निदेशक ASPL Green Ventures Pvt Ltd) व उनके सहयोगी  विनय शुक्ला   ने सोलर ड्रायर/फूड डिहाइड्रेशन पर अपने-अपने व्यक्तव प्रस्तुत किए । विनय  ने हाइड्रोपोनिक्स विषय में  विद्यार्थियो को विस्तार रूप में परिचित कराते हुए उन्होंने बताया कि इस विधि द्वारा बिना मिट्टी के पौधों को उगाया जा सकता है . धनिया, सलाद के पत्ते, ब्रोकली तथा अन्य फूल वाले पौधों को कम जगह में उगाया जा सकता है। इसकी लागत के बारे में भी उन्होंने हमारे छात्र -छात्राओ को अवगत कराया। दूसरे वक्ता श्री ससंजय सिन्हा जी ने सोलर ड्रायर के बारे में बताते हुए कहा कि जिन सब्जियों व फलों को ज्यादा दिनों तक रखना होता है उन्हें सोलर ड्रायर में सुखाने से उनके स्वाद और महक तथा उनकी पौष्टिकता में कोई कमी नहीं आती है।

lucknow college news : महाविद्यालय ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow)   के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रश्न करके अपनी जिज्ञासा को शांत किया ।   कार्यक्रम में कॉलेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow)  के प्रबन्धक  संजीव शर्मा   एवम महाविद्यालय ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow)   के प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्र  तथा अन्य विभागों के शिक्षक प्रोफेसर संजीव शुक्ला, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार अवस्थी, प्रोफेसर डीके गुप्ता, प्रोफेसर गोविंद कृष्ण मिश्रा, डॉo विजय शंकर, डॉo अशोक कुमार, डॉo आनंद, डॉo बैरिस्टर गुप्ता, डॉo अभिषेक उपाध्याय, डॉo सुभाष चंद्र, डॉo अमृत गोंड तथा इसके अतिरिक्त वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षिका श्रीमती रश्मि गुप्ता डॉo सोनी डॉo सारिका व विभाग के लैब असिस्टेंट सोमेंद्र सिंह एवं विनोद उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉo प्रमिला पांडेय ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी  लल्लन प्रसाद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech