- साथ ही मांक ड्रिल करके समझाया गया कि हाथ धोते समय एवं ब्रश करते समय नल को खुला नहीं छोड़ना चाहिए।
बिलासपुर , 21 अप्रैल,campussamachar.com, । मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत गत दिवस 20 अप्रैल 2024 को जनपद प्राथमिक शाला जलसों विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में अप्रैल के तीसरे सप्ताह संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के द्वारा जलवायु परिवर्तन के न्यूनीकरण के लिए पानी का संरक्षण करना विषय पर बच्चों से चर्चा की गई ।
Bilaspur News in hindi : साथ ही मांक ड्रिल करके समझाया गया कि हाथ धोते समय एवं ब्रश करते समय नल को खुला नहीं छोड़ना चाहिए, गाड़ी एवं पौधों को पानी डालते समय पाइप का उपयोग नहीं करना चाहिए,बाल्टी और मग का प्रयोग करना चाहिए, शाम के समय पौधों में जड़ में पानी डालना चाहिए, सुबह डालने पर पानी भाप बनकर उड़ जाता है। और फल, सब्जियों को धोने वाले पानी को पौधों में डालना चाहिए। घर और स्कूल में रेन हार्वेस्टिंग प्रणाली का उपयोग करना चाहिए जिससे वर्षा के जल को संरक्षित किया जा सके। शौचालय में प्लश प्रणाली में (कम पानी वाला)उपयोग करना चाहिए साथ ही गर्मियों में चिड़ियों के लिए पानी पीने के लिए रखना है। शाला परिसर एवं घर के आंगन में पौधे लगाने चाहिए क्योंकि पौधे के जड़े पानी को संचय करते हैं। इसलिए जंगल को काटना नहीं चाहिए।