Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 21 अप्रैल | campussamachar.com, | देह खेह होय जायगी, कौन कहेगा देह। निश्चय कर उपकार ही, जीवन का फन येह … क्या है सही अर्थ

आज तिथि

चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – त्रयोदशी ( 13 वीं )

आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-१३/ ०१ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, रविवार “प्रदोष व्रत व महावीर जयंती” शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/01/13/01 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – त्रयोदशी ( 13 वीं )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝1️⃣3️⃣🌞0️⃣1️⃣ ꧂༻
🚩
देह खेह होय जायगी,
कौन कहेगा देह।
निश्चय कर उपकार ही,
जीवन का फन येह ।।

मनुष्य जाति में पैदा होने पर पहचान स्वरूप एक नाम रख दिया जाता है ।
प्रत्येक मनुष्य की दिली इच्छा रहती है कि लोगों के बीच उसके नाम को सम्मान मिले, लोग उसको याद रखें ।
परन्तु बिना (परोपकार) किसी के काम आए, आपको कोई याद नहीं रखेगा ।
और मनुष्य की देह (शरीर) के मृत हो जाने पर परोपकार संभव नहीं ।
ईश्वर को भी लोग इसीलिए याद करते हैं कि वह प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से मनुष्य जाति को अनगिनित सौगात देता ही रहता है ।

आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-१३/ ०१ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, रविवार “प्रदोष व्रत व महावीर जयंती” की पावन मंगल बेला में, परोपकार को जीवन का मूलमंत्र बनाने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech