लखनऊ, 21 अप्रैल , campussamachar.com, । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ( Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj) द्वारा 20 अप्रैल 2024 को घोषित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में राजधानी के विद्यालयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम रोशन किया है ।
एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) के विद्यार्थियों ने वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष में इस वर्ष 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया है। विद्यालय में दसवीं में माही विश्वकर्मा ने 93.67 % अंक और 12 वीं में हर्ष वर्धन तिवारी ने 94.2 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया । दस्वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में टॉप 10 में विद्यार्थियों में 80% से लेकर 94% तक विद्यार्थियों ने हासिल किए हैं और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है ।
विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के निदेशक डॉक्टर जेपी मिश्र, विद्यालय प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा और विद्यालय के टीचिंग स्टाफ को दिया है । उन्होंने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है और पिछले सालों की तुलना में बहुत सुधार है । प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं । परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्र ने सभी मेधावी विद्यार्थियों का विद्यालय में सम्मान करते हुए उनका मुंह मीठा कराया और माला पहनाई । इस अवसर पर अभिभावक और टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा ।
12वीं के विद्यालय के टापर
विद्यार्थी का नाम – प्राप्तांक – स्थान
हर्षवर्धन तिवारी- 94.2, प्रथम स्थान
चांदनी गुप्ता- 90% द्वितीय स्थान
नीलोफर अजीज – 90% , द्वितीय
हिना खान – 88%, तृतीय स्थान
महक- 87.2 % , चतुर्थ स्थान
हर्षित वर्मा – 86.2 %, पंचम स्थान
दीपक गुप्ता 82.6 प्रतिशत, छठा स्थान
अंजलि सक्सेना -82 %, सप्तम स्थान
कृतिका तिवारी – 82% , सातवां स्थान
शादाब खान- 81% 4% , आठवां स्थान
प्रिया शर्मा – 81.2%, नवम स्थान
10वीं के टापर
नाम – प्राप्तांक – स्थान
माही विश्वकर्मा – 93.67% प्रथम स्थान
प्रिया सिंह – 93% , द्वितीय स्थान
सिमरन रावत – 91.66% , तृतीय स्थान
शिवांजलि तिवारी- 91.33 %, चौथा स्थान
सुशील कुमार 89.5% , पांचवां स्थान
पूर्णिमा शुक्ला- 88॰ 5% छठा स्थान
आयुषी यादव – 87.5% , सातवां स्थान
आर्या वाजपेई – 86.33 % आठवाँ स्थान
खुशी गुप्ता – 86.17% , नवां स्थान पर
युनूस सालेह महमूद -85.16%, 10वां स्थान